आस्ट्रेलिया से हार को पचाना आसान नहीं : शाई होप

आस्ट्रेलिया से हार को पचाना आसान नहीं : शाई होप

नाटिंघम
विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने स्वीकार किया कि जिस तरह से वेस्टइंडीज ने विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी स्थिति में होने के बावजूद मैच गंवाया, उसे पचा पाना मुश्किल है। आस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 79 रन था लेकिन नाथन कूल्टर नाइल (92) और स्टीव स्मिथ (73) की पारियों से वह 288 रन बनाने में सफल रहा। इसके बाद बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 46 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे वेस्टइंडीज को होप के 68 रन के बावजूद 15 रन से हार झेलनी पड़ी। होप ने कहा कि हमने असल में मैच में अधिकतर समय दबदबा बनाये रखा था और इसलिए इस हार को पचा पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि जो भी हो हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। हम हमेशा अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं और उस दिन जो भी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी वह जीतेगी।