इंडोनेशिया में शक्तिशाली भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

इंडोनेशिया में शक्तिशाली भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

जकार्ता
इंडोनेशिया के घनी आबादी वाले जावा द्वीप के दक्षिणी तट पर शुक्रवार को शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 दर्ज की गई।
इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी के मुताबिक राजधानी जकार्ता के दक्षिण-पश्चिम में सुमूर से लगभग 147 किलोमीटर दूर 7.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।

बता दें कि पिछले साल सुलावेसी द्वीप के पालू में इसी तीव्रता के भूकंप के कारण 2200 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, जबकि हजारों लापता हो गए। इससे पहले 26 दिसंबर, 2004 को सुमात्रा तट से दूर 9.1 रिक्टर स्केल का भूकंप आया था जिसमें हिंद महासागर इलाके में 2.2लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। मृतकों में 1,70,000 लोग इंडोनेशिया के थे।