एनसीपी नेता धनंजय मुंडे बोले- बीड को बना दिया है 'मिनी बिहार', बीजेपी को उखाड़ फेंकें

मुंबई
महाराष्ट्र के बीड से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे एनसीपी नेता और विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने कहा कि बीड जिले को बीजेपी ने 'मिनी बिहार' बना दिया है। ऐसे लोगों को सत्ता से उखाड़ फेंकने की मांग धनंजय ने की। बीजेपी के नेजा स्व. गोपीनाथ मुंडे की बेटी राज्य की महिला बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे और विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे तनातनी जगजाहिर हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर दोनों आमने-सामने होंगे। धनंजय उसकी जुबानी तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बीड जिले को मिनी बिहार बताते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने जिले को बहुत पीछे ला दिया। मुंडे ने ट्वीट किया कि 'बेरोजगारी, कन्या भ्रूण हत्या, कुपोषण और आपराधिक गतिविधियां बढ़ी है। हमारे बीड जिले की पहचान मिनी बिहार में बदल गई है।' एनसीपी नेता मुंडे ने कहा कि समाज की विकट परिस्थितियों को छिपाने वाले कपटी नेताओं को सत्ता से बाहर करना चाहिए।
बीजेपी की मंत्री पंकजा मुंडे के चचेरे भाई ने एक वीडियो क्लिप साझा कर आरोप लगाया कि बीजेपी के शासन में बीड में कुछ किसानों ने खुदकुशी कर ली और जिले की कुछ लड़कियां छेड़खानी से तंग आकर आत्महत्या कर रही हैं। उन्होंने वीडियो क्लिप के जरिए आरोप लगाया कि बीड में भ्रष्टाचार बेलगाम है और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में राज्य का गृह विभाग जिले में 'निष्प्रभावी' साबित हुआ है।