ऑस्ट्रेलियन ओपन: फ्रांस के हर्बर्ट और माहुत ने जीता मैन्स डबल्स का खिताब

मेलबर्न
पियरे ह्यूज हर्बर्ट और निकोलस माहुत की पांचवीं वरीय जोड़ी ने रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया ओपन फाइनल में हेनरी कोंटिनेन और जान पीयर्स को सीधे सेटों में हराकर अपना चौथा पुरुष युगल ग्रैंडस्लैम खिताब जीता। हर्बर्ट और माहुत की फ्रांस की जोड़ी ने फिनलैंड के कोंटिनेन और ऑस्ट्रेलिया के पीयर्स की 12वीं वरीय जोड़ी को 6-4, 7-6 से हराया। इस जीत के साथ हर्बर्ट और माहुत की जोड़ी चारों मेजर टूर्नमेंट में युगल खिताब जीतने वाली आठवीं जोड़ी बनी।
???+? @AustralianOpen @nmahut
— PH Herbert (@p2hugz) January 27, 2019
? Antoine Couvercelle pic.twitter.com/9BNX72qkJu
जीत के बाद हर्बर्ट ने कहा, ‘निकोलस, हमने एक साथ अपना पहला टूर्नमेंट 2015 में यहां खेला था और हम फाइनल में पहुंचे थे।’ उन्होंने कहा, ‘अब हमने सभी ग्रैंडस्लैम जीत लिए हैं। यह मजेदार है।’ माइकल लोड्रा और फेब्रिस सांतोरो के बाद हर्बर्ट और माहुत ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीतने वाली दूसरी फ्रांसीसी जोड़ी है। लोड्रा और सांतोरो ने 2003 और 2004 में लगातार दो साल यहां खिताब जीता था।