ऑस्ट्रेलियन ओपन: शारापोवा को हराकर बार्टी क्वॉर्टर फाइनल में

ऑस्ट्रेलियन ओपन: शारापोवा को हराकर बार्टी क्वॉर्टर फाइनल में

मेलबर्न 
एश्लेग बार्टी ने दुनिया की पूर्व नंबर-1 महिला टेनिस प्लेयर मारिया शारापोवा को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने रविवार को यहां खेले गए मुकाबले में 4-6, 6-1, 6-4 से जीत दर्ज की और इस ग्रैंड स्लैम के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने वाली पिछले एक दशक में पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला बन गईं। 5 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन शारापोवा ने पहला सेट जीता लेकिन वह इस लय को बरकरार नहीं रख पाईं और अगले दोनों सेट हारकर बाहर हो गईं। साल 2008 की चैंपियन रूस की स्टार प्लेयर इस मैच में कुछ खास नहीं कर सकीं। इस जीत के साथ ही बार्टी ने रोड लेवर एरेना में बैठे घरेलू प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका भी दे दिया। 

22 साल की ऑस्ट्रेलियन प्लेयर बार्टी से पहले साल 2009 में जेलेना डोकिच इस ग्रैंड स्लैम के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची थीं। उनका अब अगले दौर में 2 बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा से मुकाबला होगा जिन्होंने अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा को 6-2, 6-1 से मात दी।