कप्तान विराट कोहली पढ़ रहे थे यह किताब, तस्वीर हो रही वायरल

कप्तान विराट कोहली पढ़ रहे थे यह किताब, तस्वीर हो रही वायरल

नई दिल्ली 
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली मैदान पर अपने रवैये को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। उन्हें अपने गुस्से की वजह से कई बार आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी हैं। हालांकि, अब माना जा रहा है कि वह अपने गुस्से पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, विराट कोहली भारत बनाम वेस्ट इंडीज टेस्ट के दूसरे दिन पविलियन में बैठकर एक किताब पढ़ते देखे गए, जिसका नाम ‘डिटॉक्स योर इगो’ (Detox your Ego) है। यह किताब स्वतंत्रता, खुशी और सफलता पाने के 7 बेहद आसान टिप्स देने का दावा करती है। उनकी किताब पढ़ते समय की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर पर क्रिकेट फैन्स की जबरदस्त प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है। बता दें कि भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच एंटीगा में खेला जा रहा है। मैच का आज तीसरा दिन है।

उल्लेखनीय है कि दौरे के लिए टीम चयन से ठीक पहले कप्तान विराट और उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच अनबन की खबर आई थी। खबरों में दावा किया गया था कि इंग्लैंड में हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सबकुछ ठीक नहीं था। हालांकि, विराट ने इन खबरों का खंडन किया था और महज अफवाह करार दिया था। इससे पहले चैंपियंस ट्रोफी-2017 के दौरान उनके और तत्कालीन कोच अनिल कुंबले के बीच तनाव की खबरें भी मीडिया में सुर्खियों में रही थी। हालांकि, इस मुद्दे पर दोनों ने कभी कुछ नहीं कहा। विपक्षी खिलाड़ी भी विराट पर अधिक आक्रामक होने का आरोप लगाते रहे हैं। विराट ने भी कई मर्तबा खुद के अधिक आक्रामक होने की बात को स्वीकार किया था।