कलेक्टर का आदेश हुआ वायरल, नाके पर बैठाकर टीचर्स तैयार करेंगे बाहर से आने वालों की सूची

कलेक्टर का आदेश हुआ वायरल, नाके पर बैठाकर टीचर्स तैयार करेंगे बाहर से आने वालों की सूची

शिवपुरी
शैक्षणिक कार्य के अलावा दूसरे काम में शिक्षकों की ड्यूटी न लगाने के स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश को अनदेखा करते हुए शिवपुरी कलेक्टर ने दिन रात की ड्यूटी तय कर दी है। कलेक्टर अनुग्रह पी. द्वारा जारी आदेश में जिले के शिक्षकों की ड्यूटी ग्वालियर शिवपुरी राजमार्ग पर गुरावल सुभाषपुरा नाका, बिलौआ नाका, बामोरकलां, कोटानाका, अटलपुर नाका, सिकंदरा नाका में लगाई गई है।

कलेक्टर के आदेश के मुताबिक जिन टीचर्स की ड्यूटी कोरोना की जांच के लिए सूची तैयार करने में लगाई गई है, उसमें बीईओ, प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, माध्यमिक शिक्षक, अध्यापक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक सभी शामिल हैं। इनकी ड्यूटी कलेक्टर ने सुबह सात से दोपहर बाद तीन बजे, दोपहर तीन बजे से रात 11 बजे और रात 11 बजे से सुबह सात बजे तक तीन पालियों में तय की है। इन्हें नाके पर ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अत्यधिक संक्रमित क्षेत्र से जिले के भीतर प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करने के लिए नाकों पर तैनात किया गया है। सूत्रों ने बताया कि पंद्रह दिन पहले लगाई गई ड्यूटी का यह आदेश अब वायरल हुआ है और शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं।