कलेक्टर ने की मतगणना स्थल में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति
जांजगीर-चांपा
विधानसभा निर्वाचन 2018 मतगणना 11 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पेड्रीभांठा में किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने मतगणना स्थल में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्हांेने सम्पूर्ण मतगणना कार्य हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी तरह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू कमल को मतगणना स्थल में सुरक्षा व्यवस्था, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री डी.के. सिंह को कानून व्यवस्था, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत को मतगणना से संबंधित सम्पूर्ण प्रशिक्षण, अपर कलेक्टर ए.के. घृतलहरे को महिला कर्मियों एवं राजपत्रित अधिकारियों की आवास व्यवस्था, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एस. पैकरा को मतगणना संबंधी सामाग्रियों की चेकलिस्ट अनुसार उपलब्ध कराने, स्टेशनरी एवं फोटोग्राफी इत्यादि व्यवस्था, लेाक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को मतगणना स्थल में बेरीकेटिंग तथा दिव्यांगों हेतु रैम्प की व्यवस्था एवं सहायता केन्द्र की स्थापना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे को मतगणना से संबंधित सभी अधिकारी-कर्मचारियों एवं अन्य को परिचय पत्र जारी करने तथा वीडियोग्राफी, जांजगीर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अजय उरांव को मतगणना स्थल में पार्किंग, परिवहन एवं साफ-सफाई तथा डिप्टी कलेक्टर श्री युगल किशोर उर्वशा को मतगणना स्थल में मतगणना हाल के अतिरिक्त आवश्यक कक्षों की व्यवस्था करने हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री डी.क.े सिंह, डिविजनल इंजीनियर दूरभाष और छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जांजगीर के अधिक्षण अभियंता को मतगणना स्थल में विद्युत, दूरभाष एवं इंटरनेट व्यवस्था, जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक को मीडिया सेन्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्सा व्यवस्था, डिप्टी कलेक्टर श्री युगल किशोर उर्वशा को एवं जिला खाद्य अधिकारी श्री के.के. घोरे को खाद्य व्यवस्था, जांजगीर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अजय उरांव एवं डिप्टी कलेक्टर श्री ब्रजेश सिंह क्षत्री को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से समन्वय एवं आवश्यक व्यवस्था, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान को मतगणना स्थल में महिला कर्मियों के लिए आवश्यक व्यवस्था, क्रेडा विभाग के सहायक अभियंता श्री भानूप्रताप मिर्रे को कोटवार एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रशिक्षण और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (एनआईसी) श्री अमित अग्रवाल को कम्प्यूटर अनुप्रयोग, मतगणना परिणामों का सारणीकरण, मतगणना का परिणाम पत्रक तैयार करने और विभिन्न प्रपत्रों को कम्प्यूटर में फीड करने के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।