कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती का छत्तीसगढ़ से भी रहा है नाता

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती का छत्तीसगढ़ से भी रहा है नाता

रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता लोधी साधना भारती सबसे कम उम्र की होंगी जिन्हे पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। प्रखर वक्ता के रूप में उनकी पहचान रही है। यूपी चुनाव में वे कांग्रेस की स्टार प्रचारक रही और सोनिया व राहुल गांधी के लिए उन्होने जमकर प्रचार किया था। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उन्होने यूपी में कई चुनावी मंच साझा किया था। हर विषय में गहरी पकड़ रखने वाली साधना भारती का छत्तीसगढ़ से भी काफी पुराना नाता रहा है। लोधी क्षत्रिय समाज न्यू चंगोराभाठा इकाई के लोधेश्वरधाम में आयोजित सामाजिक कार्यक्रमों में वे दो बार शिरकत कर चुकी हैं। समाज की ओर से उनकी इस नियुक्ति के लिए कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए साधना भारती के उज्जवल राजनीतिक भविष्य की कामना की गई है।
लोधी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष सुरेश सुलाखे ने बताया कि साधना भारती का जन्म 16 जनवरी 1994 को दिल्ली के विश्वासनगर में हुई हैं,वहीं उन्होने दूरसंचार व पत्रकारिता में स्नातक की हैं। पारिवारिक रिश्ता मध्यप्रदेश के बालाघाट से भी रहा और 2017 में वे वैवाहिक बंधन में बंधने के बाद भी अपने आध्यात्मिक,सामाजिक व राजनैतिक सफर को विराम नहीं दिया। वैसे उत्तरप्रदेश के एटा जिला से उनका पैतृक रिश्ता है। छत्तीसगढ़ वे कई बार आ चुकी हैं, लोधी क्षत्रिय समाज न्यू चंगोराभाठा इकाई के लोधेश्वरधाम में आयोजित सामाजिक कार्यक्रमों में दो बार आ चुकी हैं।