कांग्रेस नेताओं में फिर हुई तकरार, फाड़े एक-दूसरे के बैनर और पोस्टर
टीकमगढ़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की एक बड़ी सभा होने वाली थी, लेकिन सभा से ठीक पहले कांग्रेस में आपसी फूट नजर आई. सभा में पूर्व मंत्री अखंड प्रताप यादव के बैनर और पोस्टर्स को फाड़ने का मामला सामने आया है, और इन्हें फाड़ने का आरोप कांग्रेस के ही पूर्व मंत्री रहे यादवेंद्र सिंह व उनके समर्थकों पर लगाया गया है. प्रदेश कांग्रेस जहां अपनी एकजुटता की बात करती है तो वहीं इस प्रकार की घटनाएं लगातार कांग्रेसियों के दावों की पोल खोल रही है.
प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है और ऐसे में कांग्रेस में अंधरूनी कलह के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. टीकमगढ़ में सात सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की जन सभा होने वाली है. सभा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में अपने बैनर-पोस्टर्स लगाने की होड़ मची हुई है. सभा में एक दूसरे के बेनर न लग पाए इसको लेकर भी आपसी तकरार शुरू हो गई है.
टीकमगढ़ में पूर्व मंत्री अखंड प्रताव यादव के पोस्टर लगाए गए थे, जो कि शाम को कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओं द्वारा फाड़ दिए गए. अखंड प्रताप की जगह पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह के बैनर लगा दिए गए. इस पूरे मामले की शिकायत पूर्व मंत्री ने पुलिस से भी की है और पार्टी के आलाकमान से भी इस विषय पर बात की है.
अखंड प्रताप यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि यादवेंद्र सिंह और उनके समर्थकों ने ही पोस्टर फाड़कर स्वयं के पोस्टर लगा दिए हैं. उन्होंने कहा कि यहां सामंतशाही चला ही आरही है और सिर्फ ठाकुर समाज के लोगों का ही यहां से कांग्रेस पार्टी पर दबदबा है. उन्होंने इस पूरे मामले की शिकार पार्टी आलाकमान से करने की बात कही. मामले में यादवेंद्र सिंह के समर्थकों का कहना है कि यह पोस्टर्स उनके द्वारा ही फाड़े गये हैं. पार्टी में टिकट को लेकर चल रहा यह आपसी घमासान कहीं पार्टी पर ही भारी न पड़ जाए.