कायरव के लिए नायरा मांगती है दुआ!

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आप देखेंगे कि कायरव बीमार है। उसकी सर्जरी होने वाली है। नायरा कायरव की सलामती के लिए मंदिर में जाती है। दुआ मांगती है। उसी मंदिर में गोयनका परिवार वेदिका-कार्तिक के लिए पूजा करने आई हुई है। कार्तिक अपने पूरे परिवारे के साथ मंदिर में आगे खड़ा रहता है और नायरा पीछे।
वह भगवान से दुआ मांगती है कि कायरव की सर्जरी सही से हो जाए। वह पूरी तरह ठीक हो जाए। वह मन्नत भी मांगती है। कार्तिक के साथ मन्नत पूरी करने की बात भी कहती है।
वहीं दूसरी ओर नायरा को आदित्य रोकता है। नायरा घबरा जाती है। वह वहां से चली जाती है। आगे के शो में देखते हैं कि आदित्य भागकर कार्तिक के पास जाता है। क्या आदित्य नायरा के जिंदा होने का सच बता देगा?