कुक के शतक से इंग्लैंड लायंस की भारत ए के खिलाफ अच्छी शुरुआत

वोर्सेस्टर
एलेस्टेयर कुक के नाबाद शतक की मदद से इंग्लैंड लायंस ने भारत ए के खिलाफ चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट के पहले दिन अच्छी शुरूआत की। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड लायंस ने दो विकेट पर 290 रन बनाये। कुक ने 229 गेंद पर 21 चौकों की मदद से 145 रन बनाये। कुक और निक गंिबस ने 155 रन की साझेदारी की।