कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा भावांतर योजना के केंद्र बिंदु किसान नहीं कोई और...

कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा भावांतर योजना के केंद्र बिंदु किसान नहीं कोई और...

भोपाल 
कृषि मंत्री सचिन यादव ने भावांतर योजना को बंद करने की बात आज फिर से दोहराई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भावांतर की योजना में केंद्र बिंदु किसान नहीं कोई और थे। जब से प्रदेश में भावांतर योजना बनी तब से किसानों की फसलों के दाम गिर रहे थे। इससे किसानों को नुकसान हो रहा था। यादव ने कहा कि किसानों से बात करने के बाद ही भावांतर योजना को बंद करने का निर्णय लिया है। 

कृषि मंत्री ने कहा कि हमारी यह तीन ‘क’ की सरकार है। ‘क’ से किसान, ‘क’ से कांग्रेस और ‘क’ से कमलनाथ की यह सरकार के केंद्र बिंदु में अन्नदाता है। इसलिए हमारी सरकार हर हाल में किसानों के लाभ के लिए ही काम करेगी।