कोकोनट गुझिया

कोकोनट गुझिया

सामग्री
गूंथने के लिए
घी- 3 चम्मच

मैदा- 1 कप

पानी- आवश्यकतानुसार

नमक- चुटकी भर


भरावन के लिए

मावा- 1 कप

दरदरी पिसी चीनी- 1 कप

पिस्ता- 100 ग्राम

नारियल का बूरा- 100 ग्राम

तेल- आवश्यकतानुसार

चाशनी- गुझिया डुबोने के लिए


विधि: एक बाउल में मैदा, घी और नमक डालकर मिलाएं। धीरे-धीरे पानी डालते हुए कड़ा गूंद लें। गूंदे हुए मैदे को छोटे-छोटे हिस्से में बांट दें। भरावन तैयार करने के लिए मावे को भूनें और उसमें चीनी, पिस्ता और नारियल का बूरा डालें। गैस ऑफ करें और मिश्रण को ठंडा होने दें। अब गूंदे हुए मैदे से छोटी-छोटी पूरियां बेल लें। गुझिया का सांचा लें और उसमें एक-एक करके ये पूरियां डालें। बीच में तैयार भरावन डालें। सांचे को बंद करें। थोड़े से पानी में थोड़े मैदा के घोल से गुझिया के किनारे को सील करें। एक-एक करके सारी गुझिया बना लें। कड़ाही में तेल गर्म करें और गुझिया को सुनहरा होने तक तल लें। चाशनी में डुबोने के बाद सर्व करें।