कोरोना से पिता के निधन पर मां से लिपटकर रोने लगे बच्चे

कोरोना से पिता के निधन पर मां से लिपटकर रोने लगे बच्चे

नई दिल्ली
कोरोना के कहर ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है। लगातार मामले बढ़ रहे हैं। अस्पतालों के इंफ्रास्टक्चर मरीजों को संभालने के लिए कम पड़ रहे हैं। सोशल मीडिया में इन दिनों कई तरह की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। कहीं अस्पताल में एक ही बेड पर दो-दो मरीजों का उपचार किया जा रहा है तो कहीं श्मशान घाट के बाहर लाशों की कतार लगी हुई है। कल दिल्ली के एक अस्पताल में एक महिला के पति की कोराना से मौत हो जाती है। अपने पिता के निधन पर बच्चे अपनी मां से लिपटकर रोने लगते हैं और अपनी मां को दिलासा देने की कोशिश करते हैं। इनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। कुछ लोग तस्वीर के सहारे सरकार पर अस्पताल में प्रबंधन को लेकर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ लोगों से भावुक अपील कर रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों बच्चे स्कूल ड्रेस में नजर आ रहे हैं, जो कि अपनी मां का ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे हैं। यह तस्वीर दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के शवगृह के बाहर की है।