क्या नायरा की मदद करेगा कार्तिक?

क्या नायरा की मदद करेगा कार्तिक?

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के हाल ही में आए एपिसोड में दिखाया गया कि कैरव गलती से कार्तिक को फोन मिला देता है और उससे कहता है कि वह उसका पिता है और उसे उसकी मां नायरा से बात करनी चाहिए। कार्तिक कैरव को समझाता है और हिम्मत न हारने की बात कहता है। दूसरी तरफ नायरा मकान मालिक से बात करने के लिए किसी तरह हिम्मत जुटाती है।

बता दें कि नायरा को कुछ गुंडों ने घर खाली करने की धमकी दी और इसके लिए मिस्टर और मिसेज पिंटो को भी धमकाते हैं।