खरसिया के विभिन्न ग्रामों में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीन का किया गया प्रदर्शन
रायगढ़
खरसिया विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नहरपाली सिंघनपुर, बिलासपुर, भूपदेवपुर, दर्री, सेन्दरीपाली, कुर्रुभांठा, रक्शापाली में आदर्श मतदान केन्द्र के माध्यम से लोगों को मतदान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 173, 174 उच्चभिट्ठी, 175, 176, 177, 179 कोकड़ीतराई में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीन के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया। साथ ही शासकीय प्राथमिक शाला बघनपुर में भी ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीन के डेमो का प्रदर्शन किया गया।