गुड़गांव में बारिश का कहर , चार मंजिला ईमारत झुक गई

गुड़गांव में बारिश का कहर , चार मंजिला ईमारत झुक गई

गुड़गांव

गुड़गांव  में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश ने शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर में कल कई बड़े रिहायशी इलाकों में भारी बारिश के के कारण कई जगह पानी (Waterlogging in Gurgaon) भर गया था। लगातार बारिश के कारण कई इलाकों के निवासियों को काफी दिक्कत हुई थी। गुड़गांव में बुधवार को मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में नाव चलने लगी थी। कई पॉश इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया था। आज लगातार दूसरे दिन की बारिश ने शहर को जाम कर दिया।
 
गुरुग्राम में भारी बारिश ने लोगों के लिए मुसीबत पैदा कर दी है। साइबर सिटी के कई इलाके में आज भी पानी भरा (Waterlogging in Gurgaon Today) हुआ है। भारी बारिश के कारण गुरुग्राम के सेक्टर 46 में एक चार मंजिला मकान झुक गई है। प्रशासन ने उसे तुरंत खाली करवा लिया। लोगों को इमारत के करीब नहीं जाने की हिदायत दी गई है।

भारी बारिश से झुकी इमारत
गुड़गांव के सेक्टर 46 में भारी बारिश के कारण एक चार मंजिला इमारत झुक गई। प्रशासन ने इमारत को तुरंत खाली करवा लिया। प्रशासन ने लोगों को इमारत के पास नहीं जाने की हिदायत दी है।

इमारत का मुआयना करते अधिकारी
जैसे ही प्रशासन को इमारत झुकने की खबर मिली वैसे ही प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। इमारत को खाली करवा लिया गया है। बता दें कि शहर में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। कई इलाकों में बुधवार को प्रशासन को नाव चलवानी पड़ी थी। रिहायशी इलाकों में इतना पानी भर गया था कि कारें पानी में डबू गई थीं।

भारी बारिश ने लगा शहर में जाम
साइबर सिटी के नाम से मशहूर गुड़गांव की रौनक बारिश ने बिगाड़कर रख दी है। पिछले दो दिनों की बारिश के कारण शहर में कई जगह पानी भर गया है और कई सड़कों पर जाम की समस्या पैदा हो गई है।

कई इलाकों में घुटनों तक भरा पानी
शहर में हुई बारिश के कारण लोगों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। कई इलाकों में घुटनों तक पानी भरा हुआ है। जरूरी काम के लिए लोग घुटनों तक पानी पार करके जा रहे हैं।