गुर्जर आंदोलन के चलते लगातार सातवें दिन 23 ट्रेन हुईं डायवर्ट और 6 करानी पड़ी कैंसल

गरा
गुर्जर आंदोलन के चलते लगातार सातवें दिन रेलवे के वेस्टर्न रूट की अप/डाउन की 23 ट्रेन आगरा से होकर गुजरीं। भरतपुर के पास दिल्ली-मुंबई रूट पर बैठे गुर्जर समाज के हजारों लोग शनिवार को भी पटरियों पर डटे रहे। इस वजह से शनिवार को टिकट कैंसिल होने का सिलसिला भी जारी रहा। टिकट कैंसिल होने से रेलवे को गुर्जर आंदोलन की वजह से लगातार बड़ा नुकसान हो रहा है। शनिवार छह ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त भी किया।
शनिवार को अपनी मांगों को लेकर गुर्जर समाज ने भरतपुर के पास पटरियों पर कब्जा बरकरार रखा। इसके चलते लगातार सातवें दिन रेलवे को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मथुरा से भरतपुर होते हुए कोटा की ओर जाने वाली अप/डाउन की छह ट्रेनों को जहां निरस्त करना पड़ा, वहीं 23 ट्रेनों को आगरा कैंट/आगरा फोर्ट से डायवर्ट करके गुजरना पड़ा। भरतपुर और आसपास के स्टेशनों पर उतरने वाले यात्री निकटतम स्टेशन पर उतरकर बस अथवा टैक्सी से घरों को रवाना हुए।
250 से अधिक ने रद्द कराए रिजर्वेशन
गुर्जर आंदोलन के चलते डायवर्ट हो रहीं ट्रेनों में शनिवार को 250 से अधिक लोगों ने रिजर्वेशन रद्द करा दिए। लोगों का कहना है कि आंदोलन के चलते किसी भी तरह की हिंसा की आशंका पर उन्होंने रिजर्वेशन रद्द कराए हैं। आगरा कैंट स्थित रिजर्वेशन सेंटर सहित राजामंडी, आगरा फोर्ट के रिजर्वेशन सेंटरों सहित ऑनलाइन भी रिजर्वेशन रद्द हुए। गुर्जर आंदोलन के चलते शनिवार को भी अप/डाउन की 23 ट्रेनों को आगरा कैंट व आगरा फोर्ट से गुजारा गया। जबतक ट्रैक बाधित रहेगा, आगरा से होकर ही अधिकांश ट्रेन गुजरेंगी। यात्रियों को असुविधा न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। - आशुतोष सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक