ग्रहण की वजह से जगन्नाथ प्रभु का नेत्र उत्सव व नवजोबन 22 को

ग्रहण की वजह से जगन्नाथ प्रभु का नेत्र उत्सव व नवजोबन 22 को

रायपुर
कोरोनाकाल में सूर्यग्रहण भी रोड़ा डाल रहा है। भगवान जगन्नाथ प्रभु 21 जून को स्वस्थ हो जायेंगे इस लिहाज से इस दिन नेत्र उत्सव और नबजोबन होना था लेकिन सूर्यग्रहण के कारण उस दिन मंदिरों के पट बंद रहेंगे। इसलिए न तो रस्म हो पायेगा और न ही प्रबु के दर्शन।  सूर्य ग्रहण का सूतक काल 20 तारीख की रात्रि से पड़ेगा इस वजह से 21 को मंदिर बंद रहेगा इसलिए 22 को श्रद्धालु भगवान के नवजोबन रूप का दर्शन कर सकेंगे।