ग्रामीणों से भरे ट्रैक्टर के पलटने से 1 की मौत, 30 से ज्यादा लोग घायल
बेमेतरा
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बीते बुधवार को ग्रामीणों से भरे एक ट्रैक्टर के पलट जाने से जहां एक की मौत हो गई, वहीं 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें 20 से ज्यादा लोगों को बेहतर इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे मरीजों की भर्ती करने को लेकर जिला अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि अस्पताल में भर्ती किए घायलों में 3 की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है.
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे तहसीलदार और एसपी एचआर मनहर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल जाना. मिली जानकारी के मुताबिक सभी ग्रामीण बच्चे के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. तभी वहां से वापस लौटते वक्त नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम मरका के पास ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ये बड़ा हादसा हो गया.
इस दौरान घायलों की चीखने की आवाज सुन गांव के लोग मौके पर इकट्ठा गए. इसके बाद आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए गांव के ही समुदायिक केन्द्र में भर्ती कराया गया. फिलहाल, 20 से ज्यादा घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक वाहन चालक समेत सभी पुरुष नशे की हालत में थे.
bhavtarini.com@gmail.com 
