चाय नहीं बनाने पर नवविवाहिता की हत्या 

चाय नहीं बनाने पर नवविवाहिता की हत्या 

 चौगाईं  
बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र के दंगौली गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। नवविवाहिता की मौत की खबर मिलते ही डुमरांव इंस्पेक्टर बैजनाथ चौधरी व मुरार थानाध्यक्ष मनोरंजन राय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। 

मृत नवविवाहिता दंगौली गांव के ध्रुप नारायण यादव की पत्नी सुनीता कुमारी है। हालांकि, मुरार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका के मायके वालों का कहना है ससुराल वाले ने गला दबा कर हमारी बेटी का हत्या कर दी है। वहीं, मृतक विवाहिता के पति का कहना है कि दोनों में चाय नहीं बनाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने फांसी लगा ली। 

हालांकि, मायके वालों के आरोप पर नवविवाहित के पति ध्रुप नारायण यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि भोजपुर जिले के तियार थाना क्षेत्र के अंहारी बाग गांव के शिवचंद्र सिंह अपने पुत्री सुनीता कुमारी का शादी वर्ष 2019 के मई महीने में मुरार थाना क्षेत्र के दंगौली गांव के पशुराम यादव के पुत्र ध्रुप नारायण यादव से हुई थी। 

25 फरवरी 2020 को इन दोनों का गवना हुआ। तभी अचानक बुधवार को रात्रि 11:00 बजे के करीब सुनीता कुमारी के मायके वाले को सूचना मिली कि पेट में दर्द होने से आपकी बेटी की मौत हो गई। बेटी की मौत की सूचना मिलते ही रात्रि में ही मायके वाले बेटी के ससुराल पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई।