जाह्नवी कपूर श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के दूसरे दिन ही करना चाहती थीं काम 

नई दिल्ली
फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। 'धड़क' को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छे रिव्यूज मिले हैं। जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर की इस फिल्म ने भारत में ही नहीं विदेशों में भी जबरजस्त कमाई की है। रिलीजिंग के पांचवे दिन इस फिल्म ने 50 करोड़ के पार कलेक्शन किया है।  यह बॉलीवुड की ऐसी फिल्म है जो रिलीज होने से पहले ही फैंस को लीड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर से काफी उमींद थीं। जाह्नवी कपूर ने फिल्म में लोगों की उमींदों पर खरी भी उतरी हैं। लेकिन हाल में खुशी का एक काफी इमोशन कर देने वाला बयान समाने आया है जिससे जानकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे। दरअसल, यह खबर जाह्नवी की मां श्रीदेवी के निधन से जुड़ा हुआ है। ये बात  आपको पता ही है कि जब जान्हवी धड़क की शूटिंग में व्यस्त थी तभी उनकी मां श्रीदेवी का निधन हो गया था। यह खबर ने जान्हवी को तोड़कर रख दिया। लेकिन जान्हवी ने इस खबर से टूटी नहीं और अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए पूरी करने के लिए शूटिंग में बहुत ही शिद्दत से जुड़ गई। 

ये है खुलासा...
हाल ही में एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने खुलासा किया कि मां श्रीदेवी के बिना जिंदगी सोचना अब भी उनके लिए मुश्किल सा था। उन्होनें  कहा, ''अभी तक मैं उनके निधन को स्वीकार नहीं कर पाई हूं। मैं मां के अंतिम संस्कार के अगले ही दिन ही धड़क की शूटिंग करना चाहती थी। लेकिन शूट कैंसिल हो गया था। मुझे लगता था कि नहीं मुझे शूट करना है, मुझे सेट पर रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि  मेरी जिंदगी में धड़क नहीं होती, मैं कैमरा के सामने परफॉर्म नहीं कर रही होती तो मेरी जिंदगी का कोई मकसद नहीं रह गया था। जाह्नवी के इस बहादुरी से कपूर खानदान काफी खुश हुआ। कुछ दिनों के भीरत फिल्म की शूटिंग के लिए वह सेट पर लौट आईं। उनके इस कदम की काफी सराहना भी की गई। 

ये है अब तक की कमाई...
बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।  देश में धड़क का टोटल कलेक्शन 44 करोड़ पहुंच गया है। वहीं विदेश में इस फिल्म ने 11 करोड़ की कमाई कर ली है। इस हिसाब से देखें तो फिल्म ने पांच दिन में 50 करोड़ के पार कलेक्शन किया है। इस रोमांटिक-ड्रामा में दर्शकों को ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी काफी पसंद आई है।आपको बता दें कि हाल ही में डेब्यू फिल्म 'धड़क' की सफलता के बाद ईशान खटट्र और जाह्नवी ने फिल्फेयर के लिए फोटोशूट कराया है जिसके काफी पसंद किया जा रहा है।