जिला जेल में विचाराधीन बंदी की जेल में हालत बिगड़ी, जिला अस्पताल में मौत

झिझंरी
दंगा और हत्या के प्रयास के आरोप में पिछले लगभग 2 महीने से झिझंरी स्थित जिला जेल  में विचाराधीन बंदी इमरान की सोमवार की सुबह जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके बाद उसे परिजनों ने काफी हंगामा किया.मृतक इमरान खान के पिता ने जिला जेल के प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाया कि पुलिस वालों के द्वारा जेल में पैसे मांगे जाते थे.जब शुरू में पैसे नहीं दिए तो उसके साथ पुलिस वालों ने जेल में मारपीट की थी.उसके बाद से ही उसकी तबियत खराब रहने लगी थी.वहीं इस तरह की जवान मौत को लेकर कुछ समाजसेवी संस्थाओं ने इस मामले की सूचना मानवाधिकार आयोग को भेजने की तैयारी की है.

सोमवार की सुबह 25 वर्षीय इमरान को उसकी तबियत बिगड़ने के चलते उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था.वहां जांच और प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.परिवार वालों को इमरान की मौत की जानकारी सोशल मीडिया से.इसके बाद उसके परिवार में मातम छा गया और रोना पीटना शुरु हो गया.कटनी पुलिस से जब मामले की जानकारी ली गई तो उसका कहना था कि मामले की न्यायिक जांच कराई जाएगी और पोस्टमार्टम की पूरी वीडियो ग्राफी भी होगी.यदि इस पूरे मामले में कोई भी दोषी होगा तो उस पर कार्यवाही की जाएगी.जेल प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि बंदी हेडन उर्फ इमरान पहले से ही हार्ट पेंशेट था.