डेंगू की दस्तक, शहर में मिले तीन मरीज, एक शिवपुरी का
ग्वालियर
बारिश का मौसम शुरू होते ही मच्छरजनित बीमारियों के मरीज सामने आने लगे है। ऐसे में डेंगू के 4 मरीज सामने आये हैं इनमें से तीन ग्वालियर के और एक मरीज शिवपुरी का है।
जिला मलेरिया विभाग मच्छरों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए तमाम उपाय करता है लेकिन ये कागजी साबित हो रहे हैं। इसका प्रमाण हैं डेंगू के मरीजों का मिलना। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के माइक्रोबायलोजी विभाग ने डेंगू के 14 संदिग्ध मरीजों की जांच। की जिसमें 4 मरीज पोजिटिव मिले। जिसमे से एक मरीज शिवपुरी का और तीन मरीज ग्वालियर के मिले।
डेंगू के मरीजों की जानकारी सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया। खास बात ये है कि ये तीनो मरीज11 से 14 साल के बच्चे हैं और नाका चन्द्रबदनी क्षेत्र में रहते हैं। इनमें से एक का इलाज जयारोग्य अस्पताल में तो दो का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है।