तीन पिस्टल व दो कट्टे बरामद, आठ गिरफ्तार

जबलपुर
जबलपुर में बीते कुछ सालों से अवैध हथियारों की आवक बढ़ गई है जिस पर पुलिस की नजर है.अब अभियान चला कर ऐसे अपराधियों को पकड़ जा रहा है.घमापुर और क्राइम ब्रांच पुलिस ने ऐसे ही दो अलग-अलग स्थानों से 8 लोगों को पकड़ा है.पकड़े गए बदमाशों के पास से 3 पिस्टल, दो देशी कट्टे, 8 कारतूस और 3 चाकू बरामद किए गए हैं.एसपी अमित सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच में शहर में अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है.

एसपी का कहा कहना है कि जबलपुर में आने वाले अधिकतर हथियार खरगौर और निमाड़ क्षेत्र से आ रहे हैं, जहां चिखलीगर प्रजाति के लोग जंगल में छिपकर यह हथियार बनाते हैं. वह फिर पूरे प्रदेश में सप्लाई करते हैं. पुलिस अब जबलपुर में इन तस्करों के रैकेट का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

क्राइम ब्रांच और पुलिस ने पाटबाबा रोड पर विद्या नगर से राजा ठाकुर,अमित तिवारी,सर्वेंद्र सिंह ठाकुर और नरेंद्र सिंह ठाकुर को पकड़ा जिनके कब्जे से दो देशी पिस्टल,एक देशी 12 बोर का कट्टा, 6 कारतूस और 1 चाकू बरामद किया.वहीं ओवर ब्रिज टेस्टिंग रोड से धमेंद्र लोधी, गुरूवेंद्र सिंह लोधी, भूपेंद्र सिंह लोधी और रामशरण लोधी को हिरासत में लिया.पुलिस ने इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, एक देशी 315 बोर का कट्टा, 02 कारतूस और दो बटनदार चाकू बरामद किए.एसपी का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.