तुर्की में 18 जुलाई को हट सकता है आपातकाल

अंकारा 
तुर्की के राष्ट्रपति के प्रवक्ता इब्राहिम कलिन का कहना है कि देश में दो साल से लगा आपातकाल  18 जुलाई को हट सकता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नए मंत्रिमंडल की पहली बैठक के बाद शुक्रवार रात को यहां प्रवक्ता ने कहा, ‘फिलहाल, ऐसा लग रहा है कि देश में लगा आपातकाल 18 जुलाई को समाप्त हो सकता है।’ 
लड़की ने 20 किलो वजन कम करने के लिए इस फल का इस्तेमाल किया

तुर्की में 2016 में सैन्य तख्तापलट + के असफल प्रयास के बाद देश में आपातकाल लगाया गया था, जिसके बाद इसे सात बार बढ़ा दिया गया। देश में सैन्य तख्तापलट के प्रयास में लगभग 250 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 2,000 से अधिक लोग घायल हो गए थे। 

कलिन ने कहा कि आतंकवाद रोधी प्रयास जारी रहेंगे और यदि तुर्की शासन पर दोबारा हमले की स्थिति पैदा हुई तो दोबारा आपातकाल लगाया जा सकता है। गौरतलब है कि सोमवार को राष्ट्रपति रेसेप तइप एर्दोगान ने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी।