तेलंगाना में वोटिंग जारी, पोलिंग बूथ पर वोटरों की लंबी कतारें

हैदराबाद
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू हो गई। राज्य की 119 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की किस्मत आज ईवीएम में कैद होगी। बता दें कि तेलंगाना की नक्सल प्रभावित 13 सीटों पर शाम 4 बजे और बाकी सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। तेलंगाना राज्य बनने के बाद वहां यह दूसरा विधानसभा चुनाव है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के साथ ही तेलंगाना में वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी।
राज्य के कई इलाकों में सुबह से ही लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचने लगे। हैदराबाद के जूबिली हिल्स में सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें लगने लगीं। निजामाबाद के पोठंगल में लोग सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे। हालांकि, अंबरपेट के GHMC इनडोर स्टेडियम में तकनीकी खराबी के कारण वोटिंग में देरी हुई है।
जनता के साथ ही नेता-मंत्री भी पोलिंग बूथ पर पहुंचे। तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री काडियम श्रीहरि श्रीहरि ने वारंगल में वोट डाला। सिद्दीपेट में राज्य के सिंचाई मंत्री टी हरीश राव न वोट डाला। तेलंगाना में पहली बार मतदाता सत्यापन पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का उपयोग किया जा रहा है। राज्य में कुल 2.80 करोड़ मतदाता विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
इस चुनाव के लिए कुल 32,815 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। तेलंगाना विधानसभा चुनाव मूल रूप से अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ-साथ होना था लेकिन राज्य कैबिनेट की सिफारिश के मुताबिक 6 सितंबर को विधानसभा भंग कर दी गई थी।
मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने समय से पहले चुनाव कराने का विकल्प चुन कर एक बड़ा दांव चला था। सत्तारूढ़ टीआरएस को कड़ी चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने टीडीपी, तेलंगाना जन समिति और सीपीआई के साथ एक गठबंधन बनाया है। टीआरएस और बीजेपी अपने-अपने दम पर चुनाव लड़ रही हैं।