... तो आयुष्‍मान खुराना इसलिए नहीं चाहते कि विराजवीर उनकी फिल्‍में देखें

... तो आयुष्‍मान खुराना इसलिए नहीं चाहते कि विराजवीर उनकी फिल्‍में देखें

ऐक्‍टर आयुष्‍मान खुराना नॉन फिल्‍मी बैकग्रांउड से होने के बावजूद बॉलिवुड में अच्‍छा खासा नाम कमा चुके हैं। उनकी फिल्‍में दर्शकों को खासी पसंद आती हैं। साल 2012 से अपने करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्‍मान की फिल्‍में हर दर्शक देखना चाहता है लेकिन खुद आयुष्‍मान नहीं चाहते कि उनकी फिल्‍में उनके बच्‍चे देखें। हाल ही में उन्‍होंने इस बारे में एक टीवी शो के दौरान कुछ बातें शेयर कीं। जहां उन्‍होंने कहा कि वह हरगिज नहीं चाहते कि उनका बेटा विराजवीर उनकी फिल्‍में देखे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में आयुष्‍मान 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर मौजूद थे। वहां उन्‍होंने अपनी फिल्‍मों के बारे में बात करते समय ही यह भी शेयर किया कि वह नहीं चाहते हैं कि उनका बेटा विराजवीर उनकी फिल्‍में देखे। उन्‍होंने कहा कि विराजवीर ऐक्‍टर वरुण धवन का फैन है। वह उन्‍हीं की फिल्‍में भी देखता है।


आयुष्‍मान ने हाल ही में यह बात भी शेयर की थी कि वह नहीं चाहते कि उनके बच्‍चे उनकी फिल्‍में देखें और कभी स्‍टार की तरह ट्रीट करने लगें। आयुष्‍मान चाहते हैं कि उनके बच्‍चे नॉर्मल लाइफ जिएं।