त्रिपोली में अमेरिकी दूतावास मुख्यालय पर गोलीबारी

त्रिपोली
लीबिया की राजधानी त्रिपोली + में सरकारी बलों और मिलिशिया के बीच जारी हिंसक झड़प में मंगलवार को अमेरिकी दूतावास मुख्यालय पर अंधाधुंध गोलीबारी हुई। एक सुरक्षा सूत्र ने इस बात की जानकारी दी। गृह मंत्रालय के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को यह जानकारी दी।

   सूत्र के अनुसार ‘अमेरिकी दूतावास की इमारत पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई गईं। मिसाइलों के कारण आग लगने से कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में अभी जानकारी नहीं है।’

सूत्र ने कहा, ‘अग्निशामक इमारत तक नहीं पहुंच सके क्योंकि यह इमारत राजधानी + के दक्षिणी बाहरी इलाके में त्रिपोली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के समीप स्थित है, जहां हिंसा फिर से भड़क गई है।’ सूत्र ने कहा कि दूतावास की इमारत फिलहाल खाली है। दक्षिणी त्रिपोली में पिछले सप्ताह से सरकारी बलों और सशस्त्र मिलिशिया के बीच हिंसक झड़प हो रही है, जिसमें कई लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल भी हुए हैं।