दिल्ली में आज से शुरू होगी Nursery Admission की प्रक्रिया
नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तकरीबन 1600 निजी स्कूलों में नर्सरी में ऐडमिशन की प्रक्रिया 15 दिसंबर शनिवार से शुरू होगी। प्रवेश स्तरीय कक्षाओं में ऐडमिशन के लिए स्कूलों द्वारा जारी किये गए कुछ मानदंडों में बच्चे के घर से स्कूल की दूरी, पहला बच्चा, एकल बच्चा, बच्चे के अभिभावक उसी स्कूल से पढ़े हों, भाई-बहन का कोटा आदि शामिल है।
2019-20 के लिए नर्सरी ऐडमिशन प्रक्रिया
शिक्षा निदेशालय (डीओई) द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आवेदन करने की खिड़की शनिवार से खुल जायेगी और वर्ष 2019-20 सत्र के लिए नर्सरी कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 7 जनवरी होगी। चयनित बच्चों की पहली सूची 4 फरवरी को जारी की जायेगी। दूसरी सूची 21 फरवरी को जारी की जायेगी और नर्सरी में ऐडमिशन की प्रक्रिया 31 मार्च को समाप्त हो जायेगी।
EWS कैटिगरी वालों के लिए 25% सीटें होंगी आरक्षित
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/वंचित समूहों के लिए प्रीस्कूल, पूर्व प्राथमिक और क्लास 1 में 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगी। निदेशालय ने सभी निजी स्कूलों को निर्देश दिया था कि वे अपनी ओपन सीटों के लिए अपने मानदंड 14 दिसंबर तक अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दें।
नर्सरी ऐडमिशन के लिए
न्यूनतम उम्र- 3 साल
अधिकतम उम्र- 4 साल
इन तारीखों का रखें ध्यान
15 दिसंबर- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
7 जनवरी- ऐप्लिकेशन जमा करने की आखिरी तारीख
21 जनवरी- जिन स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है स्कूलों को उनका डिटेल जमा करना होगा
28 जनवरी- स्कूल हर बच्चे को मिले मार्क्स अपलोड करेंगे
4 फरवरी- चुने हुए कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट होगी जारी
21 फरवरी- दूसरी ऐडमिशन लिस्ट अपलोड की जाएगी
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- पैरंट्स के नाम पर इशू किया गया राशन कार्ड/स्मार्ट कार्ड
- बच्चा या पैरंट्स का डोमिसाइल सर्टिफिकेट
- दोनों में से किसी भी पैरंट का वोटर आई कार्ड
- बच्चा या माता-पिता के नाम का बिजली का बिल/mtnl टेलिफोन का बिल/पानी का बिल/पासपोर्ट
- दोनों में से किसी की भी पैरंट के नाम पर इशू किया गया आधार कार्ड