दीपक बाबरिया से मारपीट को लेकर राहुल नाराज, आज एमपी के नेताओं से मुलाकात

भोपाल
मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया से अजय सिंह समर्थकों द्वारा दुर्व्यवहार के मामले को लेकर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी खासा नाराज़ दिखाई दे रहे हैं. इस मामले को लेकर मंगलवार को राहुल गांधी ने मध्‍य प्रदेश के कई बड़े नेताओं की बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक बैठक में राहुल गांधी सभी को एकजुट होकर चुनाव लड़ने की नसीहत दे सकते हैं. इसी के साथ बैठक में राहुल गांधी के मध्‍यप्रदेश में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम भी तय होगा. इसी के साथ उनकी रैली और सभाओं पर भी चर्चा होगी.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया के साथ रीवा में कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की की थी. इस दौरान उनका कुर्ता तक फाड़ डाला गया था. वजह ये बताई जा रही है कि बावरिया ने  कह दिया था कि सीएम पद के दो ही चेहरे हैं. एक कमलनाथ और दूसरे ज्योतिरादित्य सिंधिया. कहा जा रहा है नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के समर्थकों को ये रास नहीं आया. हालांकि घटना के बारे में बावरिया कह रहे हैं कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं.

इस मामले में गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दीपक बाबरिया को पत्र भी लिखा है कि अख़बारों के ज़रिए पता चला कि रीवा में कुछ कांग्रेस कार्यकर्तांओं ने आपके साथ धक्‍का-मुक्‍की की है. इससे पहले भी आपके साथ अभद्रता की ख़बरें आती रहीं हैं. इस तरह की घटनाओं से हम फिक़्रमंद हैं. भूपेन्द्र सिंह ने बावरिया से पूछा है कि अगर आपको कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सुरक्षा चाहिए तो बताइए, प्रदेश सरकार आपको सुरक्षा मुहैया कराएगी. गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह की इस चिट्ठी पर कांग्रेस ने तत्काल प्रतिक्रिया जताई. पार्टी की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने कहा, गृहमंत्री पहले प्रदेश की बेटियों को सुरक्षा प्रदान करें. उन्होंने आगे कहा कि रीवा में जो हुआ वह बीजेपी की साज़िश थी.