दूसरे चरण के लिए आज थम गया प्रचार, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, मंगलवार को होगा मतदान
रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन था। सभी राजनीतिक दलों ने दूसरे चरण के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महासमुंद में सभा को संबोधित किया। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रायपुर में रैली की। आपको बता दें कि दूसरे चरण में 20 नवंबर को 72 सीटों पर मतदान होना है। इस दिन एक हजार 79 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला एक करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता करेंगे। इनमें 77 लाख 46 हजार 628 पुरूष, 76 लाख 38 हजार 415 महिला तथा 940 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।
बता दें कि पहले दौर में 18 सीटों पर मतदान हुआ था जिसमें राजनांदगांव की सीट भी शामिल है जहां सीएम डॉ. रमन सिंह उम्मीदवार हैं और उनके सामने कांग्रेस ने करुणा शुक्ला को खड़ा किया था। दूसरे चरण में राज्य के नौ मंत्री रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत, बिलासपुर से अमर अग्रवाल, बैकुंठपुर से भैयालाल राजवाड़े, प्रतापपुर से रामसेवक पैकरा, मुंगेली से पुन्नूलाल मोहिले, भिलाई नगर से प्रेम प्रकाश पांडेय, नवागढ़ से दयालदास बघेल और कुरूद से अजय चंद्राकर चुनाव मैदान में हैं। वहीं जनता कांग्रेस छत्तीगसढ़ (जे) से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी मरवाही सीट से, उनकी पत्नी रेणु जोगी कोटा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि पाटन से प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल, अंबिकापुर से विपक्ष के नेता टीएस सिंहदेव, दुर्ग ग्रामीण से कांग्रेस सांसद ताम्रध्वज साहू और सक्ती से पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।