दूसरों से ज्यादा लगती है ठंड, ये हो सकते हैं इसके कारण

दूसरों से ज्यादा लगती है ठंड, ये हो सकते हैं इसके कारण


सर्दियों के मौसम में कई लोगों को इतनी ठंड लगती है कि दो स्वैटर भी अगर वे पहन लें तब भी उनको ठंड लगती रहती है. कई लोगों को तो पैरों से ठंड चढ़ती है जिसकी वजह से वे ठंड को ज्यादा महसूस करते हैं.


वहीं दूसरी ओर उन लोगों को अगर देखें जिन्हें ठंड कम लगती है. उन्हें कपड़े पहनने की टेंशन तो दूर उल्टा पसीना आने की टेंशन सताती है.

लोगों को अगर ज्यादा ठंड लग रही है तो वह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. वहीं अगर ज्यादा गर्मी लग रही है तब भी यह हेल्थ के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है.

ज्यादा गर्मी और ज्यादा सर्दी लगने की कई वजहें या कारण हो सकते हैं. उनमें ऐनीमिया, कुपोषण, इंफेक्शन, वजन से जुड़ी समस्याएं या थायरॉइड की समस्या शामिल हैं. अगर आपको ज्यादा गर्मी या सर्दी लग रही है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.

डॉक्टर के पास नियमित रूप से चेकअप कराते रहना बेहद जरूरी होता है. ऐसा नहीं कि अगर आप बीमार हैं तभी डॉक्टर के पास जाएंगे. महीने या दो महीने में एक बार डॉक्टर से फुल बॉडी चेकअप कराना बेहद ज़रूरी होता है.

इसके अलावा अगर आपको ज्यादा गुस्सा आता है तब भी आपको ज्यादा गर्मी या सर्दी लग सकती है. जब भी हम गुस्सा करते हैं या तनाव में होते हैं तो हमारी बॉडी का तापमान बढ़ जाता है. बेशक एसी चल रहा हो तब भी हमें पसीना आने लगता है.

तो अगर आपको भी दूसरों से ज्यादा गर्मी या सर्दी लग रही हो तो इसके पीछे कई स्वास्थ्य संबंधी कारण हो सकते हैं जो शरीर के लिए नुकसानदायक हैं.