नागरिकों की सुविधा के लिए शहर में संचालित है लगभग 458 करोड़ रू.के विकास कार्य: मंत्री श्रीमती चिटनिस

बुरहानपुर
शनिवार को जिले के शाहपुर एवं बुरहानपुर नगर निगम क्षेत्र में कुल 180 करोड़ रूपये की जल प्रदाय योजनाओं का भूमिपूजन कर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने शुभारंभ किया। इनमे बुरहानपुर की जल प्रदाय योजना की लागत कुल 142.17 करोड़ है जबकि शाहुपर की जल प्रदाय योजना की लागत 38.82 करोड़ रूपये है। मंत्री श्रीमती चिटनिस ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में लाखों रूपये के काम बड़ी मुश्किल से स्वीकृत होते थे आज मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में एक ही दिन में एक ही जिले में 180 करोड़ रूपये के कार्य प्रारंभ किये जा रहे है। उन्होनें बताया कि इस समय बुरहानपुर शहर में केवल नगरीय प्रशासन द्वारा कुल 458 करोड़ रूपये के विकास कार्य संचालित है। बुरहानपुर में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्री अनिल भोंसले, पावरलूम फेडरेशन के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। मंत्री श्रीमती चिटनिस ने इस अवसर पर कहा कि बुरहानपुर शहर में इस समय सीवर लाइन निर्माण कार्य प्रगति पर है जो काफी तेजी से जारी है। उन्होंने अब शहर के लिए पेयजल योजना स्वीकृत होने पर शहरवासियों को बधाई दी और मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट किया। उन्होने बताया कि बुरहानपुर शहर में जल प्रदाय योजना के तहत कुल 164 किलोमीटर लंबी पाईप लाईन बिछायी जायेगी जिससे घर-घर में शुद्ध पेयजल पहुंच सकेगा।

इस दौरान सागर में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण भी नागरिकों ने देखा। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा इस दौरान देवास, नीमच, टीकमगढ़ व अशोकनगर जिले के हितग्राहियों से सीधी चर्चा की गई तथा कहा कि बडे़-बडे़ निर्माण कार्यो का ई-लोकार्पण सागर से ही किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर अपने संबोधन कहा कि आज ही एक ही दिन में पूरे प्रदेश में कुल 14 हजार करोड़ रूपये के विकास कार्यो का शुभारंभ किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के नागरिकों को बधाई दी।

शाहपुर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती चिटनिस ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिये कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को चौथी किश्त तत्काल जारी करें क्योकि राशि नगर पंचायत के खाते में आ चुकी है। उन्होंने बताया कि शाहपुर में पेयजल योजना के लिए 28 किलोमीटर पाईप लाईन का जाल बिछेगा तथा पेयजल योजना प्रारंभ होने से 27 लाख लीटर पानी प्रतिदिन शाहपुर शहर को मिलने लगेगा। इस अवसर पर उन्होने मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल के तहत असंगठित मजदूरों के परिवारो में हुई मृत्यु पर अंत्येष्ठी सहायता के रूप में 4 हितग्राहियों को 5-5 हजार रूपये की सहायता प्रदान की तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिये कि मृत्यु दिनांक को ही पीड़ित परिवार को इस तरह की मद्द दिलवाना सुनिश्चित की जाये।