नाबालिग को निर्वस्त्र कर घुमाने वाले आरोपी मुख्तियार पर बड़ा एक्शन, एक दर्जन से ज्यादा मकान गिराए

मध्य प्रदेश के इंदौर की विजय नगर पुलिस ने इलाके के एक भूमाफिया मुख्तियार को गिरफ्तार किया था. आरोपी के मोबाइल से पुलिस को एक वीडियो मिला था, जिसमे गुंडा एक नाबालिग के साथ मारपीट कर रहा था निर्वस्त्र कर मारपीट के बाद उससे गंदगी भी चटवायी थी. पुलिस के हाथ वीडियो लगते ही मामले नाबालिग की शिकायत पर आरोपी के विरूद्ध गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया. पुलिस को ज्ञात हुआ कि आरोपी भूमाफिया इलाके में रंगदारी करता है और उसके कई अवैध कब्जा किए गए मकान भी हैं. पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा मकार गिरवा दिए.
मुख्तियार के मोबाइल में मिले वीडियो के बाद पुलिस अधिकारियो ने मोबाइल की जांच की तो मुख्तियार की कई आपत्तिजनक ऑडियो क्लिप भी पुलिस ने बरामद की. इन वीडियो क्लिप में आरोपी भूमाफिया कई मंत्रियों के नाम पर गुंडों से बात कर रहा है. इसके साथ ही मंत्रियों के नाम से वसूली भी कर रहा है. उसके मोबाइल में मंत्री के साथ फोटो भी मिले हैं. हालांकि इस मामले में मंत्री सख्त कार्यवाही की बात कह रहे हैं.
आरोपी भूमाफिया के मकान पर कार्रवाई की जानकारी खुद लेने एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने कार्रवाई पर खुद नजर बनाये रखी. मुख्तियार नामक गुंडा पुलिस विभाग में खासा दखलंदाजी रखता था, उसकी कॉल डिटेल में कई पुलिस वालों के नंबर भी मिले हैं. पुलिसवालों से वह अक्सर सपर्क में रहता था. पुलिस और निगम द्वारा की गई इस कार्रवाई से आरोपी गुंडे के पूरे परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. पूरा परिवार कार्रवाई के दौरान गायब रहा. पुलिस अधिकारियों ने मुख्तियार पर रासुका के तहत कार्यवाही की है.