राजस्थान सड़क हादसा : 10-10 लाख रुपए के मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने NH-113 किया जाम

राजस्थान सड़क हादसा : 10-10 लाख रुपए के मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने NH-113 किया जाम

नीमच 
नीमच से लगे राजस्थान के छोटी सादड़ी में हुए सड़क हादसे में 13 लोगों की अकाल मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने राजस्थान के प्रमुख एनएच 113 पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों की मांग है कि मृतकों के परिजनों को 10 - 10 लाख रूपए का मुवाअजा दिया जाए. जाम की सूचना पर जिले के कलेक्टर व एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

गौरतलब है की बीती रात इस हाइवे पर बेकाबू ट्राले ने एक बिन्दौली को रौंद दिया था जिसमें 13 लोगों की अकाल मौत हो गयी थी और करीब 35 लोग घायल हो गए थे. बीती रात सीएम अशोक गेहलोत ने मृतकों को दो-दो लाख रूपए मुवाअजे का एलान किया था, लेकिन ग्रामीण इससे संतुष्ट नहीं हैं और मुआवजे की रकम बढ़ाने की मांग के साथ जाम लगा दिया. बता दें कि यह क्षेत्र राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का गृह क्षेत्र है.

बता दें कि बीती रात राजस्थान के चित्तौड़गढ जिले के छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र में रामदेव जी गांव के पास शादी की बिंदौली निकल रही थी. इसी दौरान कोयले से भरा एक तेज रफ्तार ट्राले ने बिंदौली में शामिल लोगों को कुचल दिया. जिससे 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 35 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. मामले में पुलिस ट्राला चालक को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की जाती रही है. लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.