निर्दलीय उम्मीदवार ने ठोकी ताल, कांग्रेसी खेमे में मचा बवाल
बड़वानी
विधानसभा चुनाव का माहौल अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। इस चुनावी रण में उतरे प्रत्याशी अपना पूरा दम लगाकर सीट निकालने के दावे कर रहे हैं। इस बार का विधानसभा चुनाव खासा रोचक होने की संभावना दिखाई दे रही है। कांग्रेस खेमे में हुई बगावत ने कांग्रेसियों की नींद ***** कर दी है। कांग्रेस से बागी हुए निर्दलीय उम्मीदवार राजन मंडलोई ने मंगलवार को अपना शक्ति प्रदर्शन किया। राजन मंडलोई के समर्थन में सैकड़ा कांग्रेसियों ने बगावती रूख अख्तियार कर लिया है।
अध्यक्ष के नाम दिया सामूहिक इस्तीफा
मंगलवार को राजन मंडलोई के समर्थन में बड़वानी जनपद अध्यक्ष सहित पार्टी के बडे पदाधिकारियों ने शहर के आबकारी कार्यालय के समीप सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर अपना सामूहिक इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नाम दिया। इन्होंने अपने इस्तीफे में साफतौर पर लिख दिया है कि बड़वानी विधानसभा में प्रत्याशी का चयन गलत किया है। इसी कारण कांग्रेस की प्राथमिक और सक्रिय सदस्यता इस्तीफा दे रहे हैं। इतने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के एकसाथ इस्तीफा देने के बाद कांग्रेसियों की सांसे उपर-नीचे हो गई हैं। कांग्रेसी खेमे के वरिष्ठ पदाधिकारी भी बागी हुए मंडलोई को मनाने में नाकाम ही रहे हैं।
निर्दलीय उम्मीदवार के पक्ष में उतरे सामाजिक संगठन
कांग्रेस से बागी हुए निर्दलीय उम्मीदवार के पक्ष में विभिन्न सामाजिक संगठन भी उतर आए हैं। मंगलवार को जाग्रत आदिवासी दलित संगठन, नर्मदा बचाओ आंदोलन, जयस के युवा कार्यकर्ताओं सहित नर्मदा बेल्ट के कई लोग राजन मंडलोई के समर्थन में उतर आए हैं। इस दौरान इन्होंने शिक्षित प्रत्याशी के मैदान में उतरने का समर्थन किया है। यहां इन लोगों ने बताया कि कोई भी दल शिक्षा को महत्व नहीं दे रहा है। आदिवासियों का पलायन हो रहा है और उनके लिए कोई रोजगार नहीं उपलब्ध है।
इन्होंने दिया है इस्तीफा
मंगलवार को निर्दलीय उम्मीदवार जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजन मंडलोई, बडवानी जनपद अध्यक्ष मनेंद्र रायसिंह पटेल, जनपद सदस्य दुहरिबाई, टूटीबाई मालसिंह, रामीबाई शिवराम, दीलिप नरगांवे, समंवयक विथ कांग्रेस इंदौर संभाग बलराम यादव, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सुभाष पटेल, बमनाली सरपंच भिकला खरते, पाटी के पूर्व सरपंच सिलदार पटेल, जिला कांग्रेस महामंत्री राहुल राठौर, जिला कंाग्रेस महामंत्री शकील खान, अजय ठाकुर, असलम जोए, मनीष पुरोहित, विधानसभा समंवयक सेवादल विवेक शर्मा, महासचिव युवा कांग्रेस विधानसभा बडवानी ब्रजेश जगताप, विनय परिहार, चंपा निंगवाल, खेलसिंह, जहुर खान, ब्लॉक अध्यख सेवादल अरविंद सत्संगी, मनोज रावत, पूर्व सोयायटी अध्यक्ष शिवराम नरगांवे, जिला संगठन सचिव मनोज शर्मा व कांग्रेस के 140 से अधिक सुपात्र सदस्यों ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दिया है।
कई बडे नेताओं ने मनाने के लिए किए हैं प्रयास
सूत्रों की मानें तो राजन मंडलोई को मनाने के लिए स्थानीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के नेताओं ने अपना जोर आजमा लिया है। उसके बाद भी बागी हुए मंडलोई टस से मस नहीं हो रहे है। वहीं उनके समर्थक भी नहीं चाहते हैं कि मंडलोई अपने-अपने पैर पीछे खींचे। जो भी हो बडवानी विधानसभा में अब लग रहा है मुकाबला त्रिकोणीय हो चुका है। अब देखना है कि कौन प्रत्याशी अपना कितना दम चुनाव में झोंकता है।
आज स्पष्ट हो जाएगी पूरी स्थिति
नामांकन फॉर्म जमा होने व उनकी जांच के बाद जिले की चारों विधानसभाओं में 35 प्रत्याशी मैदान में हैं। बुधवार दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का समय है। इसके बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि मैदान में कितने प्रत्याशी अपनी दमदारी पेश करेंगे।
कांग्रेस की बूथ लेवल की मीटिंग आज
वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद कांग्रेस ने भी अपने बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को रखी है। शहर के शुभम पैलेस में होने वाली इस बैठक में 5 हजार से अधिक बूथ लेवल कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसमें संगठन को मजबूती देने व सीट निकालने के मुददों पर चर्चा की जाएगी।