नारायणपुर में 5 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, मुठभेड़ में 2 जवान घायल

नारायणपुर
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर (Narayanpur) जिले के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों (Security Forces) और नक्सलियों (Naxali) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई है. इस एनकाउंटर में जवानों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में डीआरजी (DRG-District Reserve Guard) के दो जवान घायल भी हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार इसमें कुछ और नक्सलियों के भी मारे जाने और कई के घायल होने की खबर है.
सूत्रों के मुताबिक जवानों को इलाके में नक्सली मूवमेंट की जानकारी मिली थी जिसके बाद वो सर्चिंग ऑपरेशन (Search Operation) के लिए निकले थे. ओरछा (Orchha) इलाके में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग (Firing) कर दी. मोर्चा संभालते हुए जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि फोर्स और नक्सलियों के बीच करीब एक घंटे तक लगातार फायरिंग होती रही. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़स्थल की तलाशी ली तो वहां उन्हें मारे गए पांचों नक्सलियों के शव और हथियार बरामद हुए,