नोवाक जोकोविच ने राफेल नडाल को हरा 7वां AUS OPEN खिताब जीता, रोजर फेडरर को छोड़ा पीछे

मेलबर्न
सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने लगातार तीसरे ग्रैंड स्लैम पर कब्जा जमाने में कामयाबी पाई. रविवार को जोकिविच ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन के सिंगल्स फाइनल में स्पेन के वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल की चुनौती ध्वस्त की. वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच ने रॉड लेवर एरिना में 2 घंटे 4 मिनट तक चले मुकाबले में नडाल को 6-3, 6-2, 6-3 से मात दी. नडाल ने पिछले साल विंबलडन और यूएस ओपन जीतने के बाद अब ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता.
31 साल के जोकोविच ने रिकॉर्ड सातवीं बार (2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019) ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर नोर्मन ब्रूक्स ट्रॉफी थामी. ऑस्ट्रेलियन ओपन के ऑलटाइम विजेताओं की बात करें, तो जोकोविच ने स्विस स्टार रोजर फेडरर और रॉय इमर्सन (ऑस्ट्रेलिया-एमेचर एरा) को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 6-6 खिताब हैं.
यह जोकोविच का 15 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब है. इस खिताब के साथ ही वह पीट सैम्प्रास को पीछे छोड़कर सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब की सूची में तीसरे स्थान पर पहंच गए हैं.
दूसरी तरफ, 32 साल के नडाल 2009 के बाद दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम करने से चूक गए. वह ओपन युग के सभी चार ग्रैंड स्लैम कम से कम दो-दो बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी नहीं बन पाए.
जोकोविच और नडाल के बीच यह 53वां मुकाबला था. जोकोविच ने 28वीं बार बाजी मारी, जबकि नडाल ने 25 मैचों में जीत दर्ज की है. ग्रैंड स्लैम फाइनल की बात करें, तो ये दोनों आठवीं बार किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में आमने-सामने हुए और जोकोविच ने नडाल पर चौथी बार जीत हासिल की.
सबसे ज्यादा मेंस सिंगल्स ग्रैंड स्लैम, टॉप-4 (ऑल टाइम)
1. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड) 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विंबलडन-8, यूएस-5)
2. राफेल नडाल (स्पेन) 17 (ऑस्ट्रेलियन-1, फ्रेंच-11, विंबलडन-2, यूएस-3)
3. नोवाक जोकोविच (सर्बिया ) 15 (ऑस्ट्रेलियन-7, फ्रेंच-1, विंबलडन-4, यूएस-3)
4. पीट सैम्प्रास (अमेरिका) 14 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-0, विंबलडन-7, यूएस-5)