पत्रकारिता के छात्र को चाकू मारा,आरोपी गिरफ्तार

रायपुर
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में मास्टर आॅफ जर्नलिज्म की पढ़ाई कर रहे छात्र निशांत चौधरी को तीन लोगों ने मिलकर किसी विवाद पर चाकू मार दिया। घायल अवस्था में चौधरी को अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहीं आजाद चौक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी जमन ईरानी समेत दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक आपस में जान पहचान रखते हैं। जैसे कि घायल युवक ने पुलिस को बताया जमन और उसके साथी रक्सेल नामक युवक के बारे में पूछताछ कर रहे थे जबकि उन्हे उन युवकों के बारे में कुछ भी नहीं मालूम। इसी बात पर कुछ बहस हुई और चाय पीने के नाम पर सभी एचएमटी चौक पहुंच गए। यहां फिर विवाद हुआ मोमिनपारा के चौक पर जमन ईरानी व अन्य युवकों ने मिलकर निशांत चौधरी पर चाकू से हमला कर दिया। युवक हमले के बाद भाग खड़े हुए लेकिन मोहल्ले के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित कर दिया जिससे आजाद चौक सीएसपी नसर सिद्दीकी ने तत्परता दिखाते हुए एक घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.