परम्परागत कृषि विकास योजना एवं कृषक कौशल विकास प्रशिक्षण की हुई समीक्षा

भोपाल
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री सचिन यादव ने आज मंत्रालय में परम्परागत कृषि विकास योजना एवं कृषक कौशल विकास प्रशिक्षण के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि कृषकों को जागरूक कर पूरे प्रदेश को जल्द ही आर्गेनिक कृषि प्रदेश बनाने के लिये मिशन मोड में कार्य करें।
मंत्री श्री यादव ने निर्देशित किया कि परम्परागत कृषि विकास योजना के क्रियान्वयन की सतत् मॉनीटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी कुछ क्लस्टर्स में जाकर क्रियान्वयन की हकीकत जानेंगे।
मंत्री श्री यादव ने कहा कि राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पूरी तरह समर्पित आर्गेनिक कृषि सेल का गठन कर रासायनिक खाद एवं कीटनाशकों से पूरी तरह मुक्त परम्परागत कृषि को बढ़ावा दिया जाएगा। इन आर्गेनिक उत्पादों की पैकेजिंग, मार्केटिंग एवं उपयुक्त निर्धारित प्रमाणीकरण के बाद निर्यात की सभी संभावनाओं पर काम किया जाए ताकि किसानों की आय में अपेक्षित वृद्धि हो सके।
मंत्री श्री यादव ने कृषक कौशल विकास प्रशिक्षणों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि किसानों की आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाए। प्रशिक्षण का बेहतर मॉड्यूल बनाया जाए और प्रशिक्षण के बाद किसान का फॉलोअप भी किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षण विभागीय अमले द्वारा ही दिये जाएं। किसानों को मिश्रित कृषि की ओर प्रेरित करने की दिशा में भी पहल की जानी चाहिए।
बैठक में संचालक कृषि श्री मुकेश शुक्ला, संचालक कृषि अभियांत्रिकी श्री राजीव चौधरी सहित अन्य अधिकारी तथा सेवा प्रदाता संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे।