पांच मई तक बढ़ा सूरजपुर में लाकडाउन

पांच मई तक बढ़ा सूरजपुर में लाकडाउन

सूरजपुर
कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या और मौत ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है और इसी के चलते सूरजपुर कलेक्टर ने पांच मई तक लाकडाउन (कंटेनमेंंट) घोषित कर दिया है। इस दौरान जिले की सीमाएं सील रहेंगी। इस दौरान आवश्यक जरूरी सुविधा जैसे मेडिकल दुकानें, क्लिनिक, पशु चिकित्सालय खोलने की अनुमति होगी। मेडिकल दुकान संचालकों को आनलाइन दवाई भेजने प्राथमिकता देने कहा गया है।

आदेश के मुताबिक 26 अप्रैल को लाकडाउन समाप्त हो रहा था जिसे अब बढ़ाकर पांच मई की सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया गया है। सार्वजनिक अवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। आमजनों की सुरक्षा को प्रमुखता देते हुए कलेक्टर ने 27 बिंदुओं पर दिशा निर्देश जारी किया है। जिसमें प्रमुख रूप से मंडी, साग सब्जी की दुकान, फुटकर की दुकान बंद रहेगी। ठेलों के माध्यम से सुबह गली मुहल्लों में छह से दोपहर 12 बजे तक बिक्री कर सकेंगे। चिकन, मटन, मछली और अंडे की होम डिलीवरी ले सकेंगे।

अधिकारी इस दौरान मास्क और शारीरिक दूरी का पालन सख्ती से कराएंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर ठेले की जब्ती व जुमार्ना भी किया जाएगा। उचित मूल्य की दुकान निर्धारित अवधि में खुलेंगे। दुध व अखबार सुबह छह से आठ तथा शाम पांच से 6.30 बजे तक मिलेंगे। गैस सिलिंडर भी आनलाइन बुक करने होंगे। जिसमें घर पहुंच सेवा मिलेगी। शेष आदेश पूर्व की तरह यथावत रहेगा।