पिकअप अनयंत्रित होकर पलटी, 3 ग्रामीणों की मौत, 25 घायल

जगदलपुर
पिकअप से लौट रहे ग्रामीणों में से तीन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं 25 लोग घायल हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। दरअसल पिकअप की रफ्तार तेज होने से वो अनियंत्रित हो गई और सड़क पर ही पलट गई।
दुर्घटना।
तारापुर गांव में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर मंगलवार करीब 25 से ज्यादा ग्रामीण पिकअप में सवार होकर बकावंड जा रहे थे। बकावंड पुलिस चौकी इलाके में बजावंड के पास तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में दो ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई। एबुंलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। एक ग्रामीण ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। करीब 25 ग्रामीण घायल हैं जिनका डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।