पीएम नरेंद्र मोदी: दूसरी बार टली डेट, 5 अप्रैल को नहीं रिलीज होगी फिल्म

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर इस वक्त जबरदस्त चर्चा है. फिल्म को पांच अप्रैल को रिलीज किया जाना प्रस्तावित था. लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज को टाल दिया है. फिल्म में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका निभा रहे हैं.
सीनियर फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने आज तक को कन्फर्म किया कि फिल्म की रिलीज अगले हफ्ते तक के लिए टाल दी गई है. बताते चलें कि इससे पहले भी फिल्म की रिलीज टाल दी गई थी. पहले ये फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज की जानी थी और अब माना जा रहा है कि फिल्म उसी डेट यानि 12 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है.
फिल्म पर तमाम राज्नीतिक दलों ने आपत्ति जाहिर की है. हालांकि दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज रोकने से मना कर दिया. खबरों के मुताबिक़ निर्वाचन आयोग ने भी फिल्म की रिलीज रोकने से मना कर दिया. फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं
हालांकि फिल्म की रिलीज डेट क्यों टली है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. बताते चलें कि कांग्रेस, डीएमके और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज का कड़ा विरोध किया था. पार्टियों का आरोप है कि इससे चुनाव में मतदाताओं पर असर पड़ेगा. सूत्रों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट और निर्वाचन आयोग में यह मामला अभी भी पेंडिंग है.