प्याज घोटाला: मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज

भोपाल
प्रदेश में हुए प्याज घोटाले की शिकायत पर लोकायुक्त ने शिकायत दर्ज कर ली है। जिसमें मुख्यमंत्री के अलावा  मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल, सहकारिता के प्रमुख सचिव केसी गुप्ता के नाम भी हैं। इस संबंध में लोकायुक्त ने शिकायतकर्ता से 13 अगस्त तक घोटाले से जुड़े दस्तावेज तलब किए हैं।

लोकायुक्त ने शिकायत क्रमांक 1372/सी/2018 में मुख्यमंत्री एवं उद्यानिकी विभाग के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल, सहाकारिता के प्रमुख सचिव केसी गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। लोकायुक्त ने आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे की शिकायत पर यह कार्रवाई की है। लोकायुक्त के विधि सलाहकार मधुसूदन मिश्र ने दुबे से शिकायत के संबंध में 25 रुपए का शपथ पत्र भुगतान एवं प्याज खरीदी में हुए भ्रष्टाचार का प्राथमिक प्रमाण एक महीने के भीतर देने को कहा है। दुबे ने प्याज घोटाले को लेकर पिछले महीने 25 जून को शिकायत की थी।