प्रतिमा चंद्राकर ने राहुल गांधी को सौंपा इमोशनल लेटर, कहा - साजिश के तहत काटा गया मेरा टिकट
रायपुर
कांग्रेस नेता प्रतिमा चंद्राकर ने राहुल गांधी को इमोशनल लेटर सौंप कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लिखा है कि साजिश के तहत मेरा टिकट काटा गया है। प्रतिमा ने कहा है कि पहले यहां से मुझे टिकट दिया गया था, लेकिन साजिश के तहत मेरा टिकट काट दिया गया। हालांकि प्रतिमा ने कहा कि मैं कांग्रेस की एक वफादार सिपाही हूं।
मैं कांग्रेस के लिए काम करती रहूंगी। मेरे परिवार का कांग्रेस से गहरा रिश्ता रहा है। उन्होंने आईएनएच से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी कि मैंने राहुल गांधी को पत्र सौंपा है, और मेरे साथ जो भी हुआ है , मैंने उसका जिक्र किया है। बता दें कि दुर्ग ग्रामीण से प्रतिमा चंद्राकर दावेदारी कर रही थी, लेकिन उनका टिकट काटकर सांसद ताम्र ध्वज साहू को दे दिया गया।