प्रदेश को मादक पदार्थ मुक्त प्रदेश बनाएंगे कमलनाथ, MP के स्कूलों में चलेगा यलो लाइन अभियान

अब स्कूलों के बाहर लगेगी येलो लाइन, लिखना होगा तंबाकू फ्री जोन
भोपाल
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने वचन पत्र में प्रदेश की जनता से वादा किया है कि प्रदेश को मादक पदार्थ मुक्त प्रदेश बनाएंगे। इस दिशा में यह सरकार का पहला कदम है। इसकी शुरुआत सरकारी स्कू लों से की जा रही है जहां नौनिहाल शिक्षा हासिल कर बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे है। उन्हें नशामुक्ति का संदेश इसके जरिए सरकार देना चाहती है।
राज्य सरकार अब प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए अब यलो लाइन अभियान शुरु करेगी। इसके तहत स्कूलों के सौ फिट के दायरे में पीली रेखा बनाकर उसे तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया जाएगा।
प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों तथा बच्चों में तंबाकू के उपयोग को प्रतिबंधित करने के लिए राज्य सरकार न यह कदम उठाया है। इसी माह 28 फरवरी तक सभी स्कूलों में यह कार्यवाही पूरी की जाना है और कार्यवाही पूरी करने के बाद स्कूलों को पालन प्रतिवेदन भी देना है। स्कूलों के सौ फिट के दायरे में तंबाकू की बिक्री और उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। विद्यालय के अंदर और बाहर आवश्यक चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे और उसमें सिगरेट और तंबाकू के अन्य उत्पाद की बिक्री पर रोक लगाने की व्यवस्था की जाएगी।
पीली रेखा के भीतर कोई भी तंबाकू उत्पादन की दुकान नहीं होगी। शैक्षणिक संस्थान को यह सुनिश्चित करना होगा कि स्कूल परिसर और उससे लगे सौ फिट के दायरे में कोई तंबाकू और उससे बने पदार्थ, सिगरेट का सेवन नहीं करे।
स्वास्थ्य विभाग ने तंबाकू नियंत्रण हेतु एक लाख रुपए प्रत्येक जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आबंटित किए गए है। जिला कलेक्टर के माध्यम से सीएमएचओ से संपर्क कर स्कूलों के सामने सौ गज के दायरे में एक पीली रेखा बनाकर उस पर तंबाकू मुक्त क्षेत्र लिखवाया जाएगा। सभी संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को 28 फरवरी तक यह कार्यवाही पूरी करना है।