बनने जा रहा है MS Dhoni का सीक्वेल? कहानी में होगा ट्विस्ट

दिल्ली
क्रिकेट सम्राट एमएस धोनी के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. साल 2016 में बॉक्स ऑफिस पर सपुरहिट हुई फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' का सीक्वल बनाने को लेकर खबरें आ रही हैं.  मिड डे अखबार में छपी खबर के मुताबिक, 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' की सीक्वल बनने जा रही है. इस फिल्म में एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत धोनी के किरदार में नजर आ सकते हैं. सीक्वल की कहानी की बात करें तो इस बार फिल्म में धोनी के वर्ल्ड कप चैंपियन बनने से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ को फोकस किया जाएगा.

अखबार के मुताबिक, इस सीक्वल में धोनी के आइपीएल मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी से लेकर टीम को जीत दिलाने तक के सफर को भी दर्शाया जाएगा. इसके अलावा फिल्म के इस दूसरे भाग में साल 2015 में भारतीय क्र‍िकेट टीम को वर्ल्ड कप सेमि फाइनल तक ले जाने वाले रोमांच को भी कहानी में शामिल किया जा सकता है. इस बात की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं कि सुशांत राजपूत ने एक बार फिर अपने क्र‍िकेट स्किल्स को मजबूत करने के लिए फि‍र से कमर कस ली है.

खबरों की मानें तो 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के सीक्वल को रोनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर सकते हैं. अगले साल तक इस फिल्म के फ्लोर पर आने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था. ये फिल्म साल 2016 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.