बयान दर्ज कराने थाने नहीं पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता

बयान दर्ज कराने थाने नहीं पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता

रायपुर 
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता बुधवार को गोल बाजार थाने में अपना बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे. आपको बता दें कि डीकेएस अस्पताल में सामान खरीदी और भर्ती के नाम पर 50 करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले को लेकर पुनीत गुप्ता के खिलाफ गोल बाजार थाने में मामला दर्ज है.

ये शिकायत डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक की ओर से थाने में दर्ज कराई गई थी. इधर, मामले की जांच कर रही गोल बाजार पुलिस ने बीते 25 मार्च को डॉ. पुनीत गुप्ता को नोटिस भेजा था. नोटिस के माध्यम से 2 दिनों के अंदर पुनीत गुप्ता को बयान देने के लिए थाने बुलाया गया था, लेकिन पुनीत गुप्ता बयान के लिए थाने नहीं पहुंचे. ऐसे में पुलिस अब इस मामले में पुनीत गुप्ता के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर सकती है.

बताते चलें कि डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ बहुचर्चित अंतागढ़ टेप कांड मामले में पहले से एफआईआर दर्ज है. अंतागढ़ टेप कांड मामले में नए सिरे से जांच के लिए सरकार ने एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी जांच का गठन होने के बाद कांग्रेस नेता किरणमयी नायक ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले में भी जांच चल ही रही है.